शेरघाटी संवाददाता प्रदीप भारद्वाज
आमस थाना क्षेत्र के करमाइन मोड़ के समीप तेज रफ्तार में चल रहे एक स्विफ्ट कार ने जायलो कार में टक्कर मार दिया। जिससे कार पर सवार चार लोग घायल हो गए हैं। सभी एक ही परिवार के हैं। सभी सिवान से शादी समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहे थें।
ये हादसा हुआ तो उस समय आमस थाना की पुलिस रात्रि गश्त में थी। संयोग रहा कि जैसे ही पुलिस वाहन घटनास्थल के करीब पहुंची। उसी वक्त यह हादसा हुआ। दोनों कार की अमने सामने की टक्कर में पुलिस वाहन भी इसके जद में आ गई। जिसमे आमस थाना के एसआई वशिष्ठ नारायण यादव को भी चोट आई है।
घायल व्यक्ति राकेश कुमार ने बताया कि उसके हाथ और बहन का पैर व पिता को गहरी चोटें आईं है। उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार में रखे 21000 रुपये ,लैपटॉप,एटीएम कार्ड,जॉब कार्ड एवम अन्य कागजात का अबतक पता नही चल पाया है।
घायलों में है कुबेर गिरी व इनके पुत्र राकेश गिरी (ड्राइवर) तथा इनके पुत्री योग्यता गिरी एवं भतीजा कृष गिरी शामिल है। राकेश गिरी ने बताया सिवान से अपने भतीजा हिमांशु गिरी के शादी समारोह में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जा रहे थे। आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया था। यहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गया भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में सभी घायल खतरे से बाहर है। मेडिकल कॉलेज में इलाज के उपरांत सभी घायलों को उनके घर भेज दिया गया है। घायल राकेश ने दर्ज कराई प्राथमिकी
घायल राकेश कुमार ने आमस थाने में एक आवेदन दिया है। जिसमें गाड़ी में रखे सामान की चोरी हो जाने की बात कही है।