मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

गया जिले की पुलिस ने आमस थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा पकड़ने में तो सफल रही, लेकिन तस्कर हाथ नहीं लग पाया। पुलिस को करीब 330 किलोग्राम गांजा हाथ लगा है। गांजा तस्कर इतने माहिर थे कि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही ट्रक से ले जा रहे गांजा छोड़कर पर भाग निकले। पुलिस को तस्कर द्वारा गांजा से भरे ट्रक आमस की तरफ आने की सूचना मिली थी। पुलिस गांजा तस्कर को गिरफ्त में लेने के लिए सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया। लेकिन तस्करों को पुलिस द्वारा बिछाए जाल की भनक लग गई थी। पुलिस अपनी तैयारी के साथ टोल प्लाजा पर मौजूद थी। काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस को गांजे से भरा हुआ ट्रक तो मिला। लेकिन ट्रक चालक एवं तस्कर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने ट्रक से करीब 330 किग्रा गांजा बरामद किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी आमस थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा बरामद किया था। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से गांजा लेकर तस्कर यूपी के लिए निकल रहे हैं। गांजा समेत ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। तस्करों को तलाशने में पुलिस की टीम जुट गई है।