प्रतियुष कुमार की रिपोर्ट
शादी का पूरा खर्चा माहुरी समाज के द्वारा उठाया गया

जहाँ खत्म हो जाती एक जिंदगी वहां मिली एक नई जिंदगी
फतेहपुर में एक शानदार पहल सामने आई है ,जहाँ एक प्रेमी को आत्महत्या से बचाकर उसकी प्रेमिका से शादी कराई गई, लड़का रजौली का रहने वाला है और लड़की फतेहपुर की रहनेवाली है। करीब 3 साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था । युवक जब सोमवार को लड़की के पास आया था जहां कुछ अड़चनों के बाद वो अपनी जान देने चला गया था ,जहां से स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाकर माहुरी मंडल के अधीन कर दिया, दोनों के बालिग रहने के कारण कोई कानूनी अड़चन भी नहीं आया और फतेहपुर माहुरी मंडल के अध्यक्ष करतेश कुमार व मुख्य कार्यकर्ता नितेश कुमार के देखरेख में दोनों को विवाह के बंधन में बांध दिया गया । वहीं इस खुशी के मौके पर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी, मुखिया टुनटुन पासवान, मिथलेश सिंह,रवि साव , मनीष भदानी, पवन कुमार, कुंदन कुमार व समाज के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।