मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार

रविवार को फतेहपुर प्रखंड के झंडा चौक स्थित पर स्थानीय युवकों, तथा दुकानदार के द्वारा कैंडल मार्च निकाले और देश के शहीद हुए इन महान सपूतों की याद में श्रद्धाजंलि अर्पित किया। घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को भी इन वीर सपूतों ने मार गिराया। जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के मुठभेड़ में शहीद हुए देश के चार वीर महान सपूतों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान आतंकवादियों के खिलाफ जबरदस्त विरोध जताया गया। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने वीर जवान अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा वीर जवान तेरा नाम रहेगा का गगनभेदी नारे लगाए। साथ ही लोगों ने पाकिस्तान के प्रति गुस्सा का इजहार करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का भी नारे लगाए। कैंडल मार्च में राजेश कुमार, मिथलेश शर्मा, रवि, अविनाश, गुंजन कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, दशरथ प्रसाद, सुबोध सिंहा, रामजी वर्मा, राजेन्द्र आदि शामिल थे।