
आईआईएम बोधगया में प्रोटेटलिथिस (चैंपियन) राष्ट्रीय मैनेजमेंट प्रतियोगिता देशभर के बी-स्कूल्स के छात्रों के मध्य हुआ। इस प्रतियोगिता के माध्यम से देशभर के छात्रों को मैनेजमेंट के विभिन्न विभागों को सीखने और जानने का एक बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में हुआ जिसमें पहले चरण में देश भर से 1100 से अधिक पंजीकरण आये जिनमें आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, कोझिकोड, इंदौर एवम् 300 से अधिक अन्य संस्थान के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। इस चरण का आयोजन डेयर 2 कंपीट पर क्विज में हुआ। दूसरे चरण में टॉप 80 टीमों को बिजनेस से जुड़ी हुई एक समस्या दी गई और उनको उसका समाधान करना था जिसमें टॉप 5 टीमों को अंततः 26 दिसंबर को आयोजित फाइनल में अपना समाधान 3 जजों की पैनल के सामने प्रस्तुत करना था। टॉप 5 टीम आईआईएम बोध गया, रायपुर, विशाखापट्टनम, आईआईटी बॉम्बे और नीति मुंबई से पहुंची।
फाइनल का आयोजन 26 दिसंबर को संस्थान की निदेशक डॉ विनीता सहाय के उद्बोधन से हुआ जिन्होंने मीडिया पीआर सेल को ऐसे आयोजन के लिए बधाई दी एवं सभी प्रतिभागी टीमों को यहां तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी। उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य गेस्ट स्पीकर वेंकटेश सर्वसिद्धि, सीनियर हेड- डिजिटल स्किल्स, इनोवेशन, इंडस्ट्री पार्टनरशिप एवं सी. एस. आर, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार ने छात्रों को उद्यमशीलता पर विशेष ध्यान देने की बात पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को नौकरी के पीछे ना भागने के बजाय बाकियों को नौकरी देने की काबिलियत पर ध्यान देने की बात की। कार्यक्रम में 3 जज के पैनल में विजय पार्थसारथी, फाउंडर एंड सीईओ, इनटच कंसलटिंग, प्रोफेसर प्रियव्रत सान्याल, मार्केटिंग स्ट्रेटजी आईआईएम बोधगया एवम् प्रोफेसर सौम्योज्योति बनर्जी, कम्युनिकेशन, आईआईएम बोधगया ने सिरकत की।
फाइनल की शुरुआत टीमों के प्रस्तुति से हुई इसमें उन्हें 10 मिनट में अपने समाधान को पैनल के सामने प्रस्तुत करना था तत्पश्चात 5 मिनट में पैनल ने उनसे सवाल पूछ कर उनके समाधान को क्रॉस चेक किया। इस प्रकार सभी 5 टीमों ने अपनी अपनी प्रस्तुति पैनल के सामने रखी एवं पैनल ने उनसे सवाल पूछा। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर सौम्यज्योति बनर्जी, चेयरपर्सन मीडिया पीआर सेल ने निदेशक आईआईएम बोधगया डॉ विनीता सहाय, वेंकटेश सर्वसिद्धि, विजय पार्थसारथी, प्रोफेसर प्रियव्रत सानियाल, सभी प्रतिभागी, संस्थान के छात्र एवं अंततः मीडिया पी आर कमिटी जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित किया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
आपको साथ ही साथ बताते चलें इस कार्यक्रम में 1100 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग लिया जोकि देश भर के 300 से अधिक विभिन्न संस्थानों से थे एवं इस प्रतियोगिता को डेयर 2 कंपीट पर 300000 से अधिक व्यूज मिले। साथ ही साथ इस प्रतियोगिता के लिए 100 से अधिक केंपस एम्बेसडर ने हिस्सा लिया एवं 19000 से अधिक व्यूज मिले। कार्यक्रम में 50,000 रुपए का नगद इनाम था जिसको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कमल कालरा लेखक लीप अहेड ने प्रायोजित किया था एवं स्ट्रेटजी और कंसलटिंग क्लब ऑफ आईआईएम बोध गया, फिनिक्स फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट क्लब ऑफ आई एम बोधगया के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया था एवं प्रतियोगता के परिणाम अगले सप्ताह में घोषित होंगे।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार