
गया। आईआईएम बोधगया में प्रोटेटलिथिस (चैंपियन) केस स्टडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सभी तीसरे दौर के आईआईएम में आईआईएम बोध गया इस प्रकार का प्रतियोगिता कराने वाला पहला आईआईएम है। प्रतियोगिता में कुल 50 हजार का नगद पुरस्कार रखा गया है एवं विजेता को ₹25000 नगद का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही मीडिया एवं पब्लिक रिलेशंस कमिटी, आईआईएम बोध गया का मुख्य प्रायोजक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य देशभर के व्यवसायिक संस्थानों से सभी एमबीए छात्रों की बीच की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाते हुए एक विजेता ढूंढना जो मैनेजमेंट में निपुण है और विकट से विकट परिस्थिति में भी हल निकालना जानता है। प्रोटेटलिथिस प्रतियोगिता दिनांक 2 दिसंबर से डेयर 2 कंपीट पे लाइव हुआ। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित होना है और 12 तारीख को इस प्रतियोगिता मे पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा और 13 तारीख को क्विज होगा। सभी प्रतिभागी टीमों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम दूसरे चरण में जाएगी और दूसरा चरण में उद्योग जगत की एक समस्या रखी जाएगी जिसको टीम को किसी उत्पाद यह सेवा से हल करना होगा और इन समाधान में से सर्वश्रेष्ठ समाधानों को संस्थान में उपस्थित गणमान्य जजों के सामने प्रस्तुत करना होगा तत्पश्चात प्रतियोगिता का विजेता घोषित होगा।प्रतियोगता का अंतिम चरण दिनांक 26 दिसंबर को आयोजित होगा। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पहले प्रतियोगिता का स्वाद लेने के लिए मीडिया पी आर कमेटी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस क्विज कराया है। प्रोटेटलिथिस प्रतियोगिता में पहले चरण में खबर लिखे जाने तक तक 900 से अधिक पंजीकरण आ चुके हैं और इसे 3,00,000 से अधिक व्यूज मिल चुका हैं। इस आयोजन में 100 से अधिक कैंपस एंबेसडर ने पंजीकृत किया था और 19,000 से अधिक व्यूज डेयर 2 कंपीट के पोर्टल पर मिले हैं। कैंपस एंबेसडर देश के 50 अन्य संस्थान जैसे आईआईएम लखनऊ, शिलांग, उदयपुर, विशाखापट्टनम, नागपुर, जम्मू और आइआइटी मद्रास एवं अन्य से हैं। प्रोटेटलिथिस में 26 दिसंबर को गेस्ट स्पीकर वेंकटेश सर्वसिद्धि, सीनियर हेड- डिजिटल स्किल्स, इनोवेशन, इंडस्ट्री पार्टनरशिप एवं सी. एस. आर,कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार ऑनलाइन प्रारूप में डिजिटल स्किलिंग और इनोवेशन पर अपने विचार रखेंगे। प्रोटेटलिथिस के अंतिम चरण में 3 जज विजय पार्थसारथी, फाउंडर व सीईओ, इन टच कंसल्टिंग, प्रोफेसर प्रियव्रत सान्याल, फैकल्टी मार्केटिंग, आईआईएम बोधगया एवं प्रोफेसर सोम्योज्योती बनर्जी, फैकल्टी कम्युनिकेशन, आईआईएम बोधगया मिलकर सभी चयनित टीमों का आकलन करेंगे और अंततः विजेता घोषित करेंगे।