टिकारी संवाददाता आलोक रंजन

बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी बच्चों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को विगत सात माह से पोषाहार की आपूर्ति नही की गई है। उस कारण सेविका सहायिकाओं के साथ लाभार्थियों में परियोजना अधिकारियों के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार परियोजना कार्यालय से पिछले जून माह से आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार की आपूर्ति बंद है। जबकि अन्य सरकारी विद्यालयों में सुखा राशन एवं नगद राशि का भुगतान किया जा रहा है। खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत पोषाहार आपूर्ति के लिए जारी न्यायालय के आदेशों का परियोजना व आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा अनुपालन नही होने के कारण केन्द्र संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पोषाहार आपूर्ति नही होने के कारण इसका असर लाभार्थी के साथ आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर पड़ रहा है।