
गया। देश का नवीनतम प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण संस्थान, अफसर प्रशिक्षण अकादमी,गया अपनी प्रशिक्षुओं के 18 वीं बेच के लिए 18 वीं पासिंग आउट परेड,जो 12 दिसम्बर 2020 को आयोजित है कि तैयारी में जुटा है।इस पासिंग आउट परेड में स्पेशल कमीशन ऑफिसर 45
(एससीओ-45) के कैडेट भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करेगें।लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव,अतिविशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार, कमांडेंट,अफसर प्रशिक्षण अकादमी,गया इस मनोरम अवसर के निरीक्षण अधिकारी सह मुख्य अतिथि होंगे।अपने विविध क्रियाकलापों और प्रदर्शन के माध्यम से विश्वस्तरीय सैन्य प्रशिक्षण अकादमी के मानक को प्राप्त करना इस अकादमी की योजना है।इस भव्य पासिंग आउट समारोह के मुख्य आकर्षण,पुरस्कार वितरण समारोह, मेमोरियल सर्विस,मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले एवं पिपिंग सेरेमनी हैं।मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले के तहत कई आकर्षक कार्यक्रम का प्रदर्शन अफसर प्रशिक्षण अकादमी के सैन्य प्रशिक्षु एवं भारतीय सेना के विभिन्न रैंकों की सहभागिता से होगी। जिसमें जिम्नास्टिक्स,पीटी डिस्प्ले,माइक्रोलाइट फ्लाइंग,
घुड़सवारी प्रदर्शन एवं बैंड डिस्ले इत्यादि शामिल हैं। कोविड-19 के निर्देशों एवं नियमों का पालन करते हुए पासिंग आउट परेड एवं पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
इस समारोह के गवाह बनने वाले सम्मानित अभिभावक,असैन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य स्थानीय लोग शामिल नहीं होगें।सम्पूर्ण देश में इस गौरवशाली समारोह का जीवंत प्रसारण किया जाएगा।जिसे जेंटलमैन के अभिभावक एवं अन्य लोगों के साथ बांटा भी जाएगा।ओटीए (गया) देश में स्थित प्री-कमीशनिंग सैन्य अकादमियों में तीसरी ईकाई है,जिसकी स्थापना दिनांक 18 जुलाई 2011 को हुई। इस अकादमी की विधिवत
शुरूआत पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह,पीवीएसएम, एवीएसएमवाईएसएम,
एडीसी(अवकाश प्राप्त)के द्वारा 14 नवम्बर 2011 को की गई थी।अकादमी का प्रतीक चिन्ह की पृष्ठभूमि में दो रंग हैं जिसमे आधे ऊपर ग्रे रंग और आधे नीचे रक्तिम लाल रंग के ऊपर धर्म चक्र पर आपस में क्रॉस पर जुड़ी दो तलवारें हैं।अकादमी का आदर्श वाक्य देवनागरी में शौर्य ज्ञान संकल्प है।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार