टिकारी अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन
बगीचे में गोली मारकर 12 वर्षीय मासूम शेखर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने TR घण्टे में सुलझा ली है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। एडिशनल एसपी रौशन कुमार एवं डीएसपी टिकारी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटना में शामिल दो लोगो को घटना की रात्रि गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने टिकारी थाना क्षेत्र के बलजोरी बिगहा एवं चकमठ ग्राम से देर रात ही दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। हत्यारों ने पूछताछ में मासूम शेखर की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया और पूरे घटनाक्रम को पुलिस के समक्ष राज उगल दिया।
बच्चे की हत्या के पीछे मृतक के माँ और चकमठ से पकड़े गए मुकेश केवट के बीच अवैध सम्बन्ध था। शेखर का दोष सिर्फ इतना था कि कुछ दिन पूर्व अपनी माँ के साथ मुकेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। हत्यारा मुकेश को लगा कि शेखर यह राज कंही खोल न दे इसलिए उसकी हत्या का प्लान तैयार कर लिया। इसके लिए मुकेश केवट ने बलजोरी बिगहा निवासी सुदामा पासवान के पुत्र अखिलेश कुमार को अपना सहयोगी चुना और घटना को अंजाम दे दिया। घटना का उद्भेदन करने में टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह, एडिशनल एसपी रौशन कुमार, टिकारी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, तकनीकी शाखा प्रभारी मृत्युंजय कुमार, अलीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, आंती थानाध्यक्ष, मउ ओपी अध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
मासूम की माँ गुड्डी देवी के साथ दोनो हत्यारों का अवैध सम्बन्ध बना था। गुरुवार को शेखर ने अपनी माँ के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अवैध सम्बन्ध की जानकारी सब को न हो जाये इसलिए हत्या के प्लान के मुताबिक दीपावली का पटाखा और मिठाई खिलाने के बहाने शेखर को अपने बेलहड़िया मोड़ स्थित मछली के दुकान पर बुलाया। और फिर बगीचे में ले जाकर गोली मार दी।
अवैध सम्बन्ध न खुले इस कारण शेखर की कर दी हत्या
इस तरह आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना के बाद शेखर के पिता रंजीत चौधरी ने मुकेश को शक के आधार पर नामजद अभियुक्त बनाते हुए हत्या का प्राथमिकी टिकारी थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद एडिशनल एसपी रौशन कुमार एवं टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना की मध्य रात्रि मुकेश को उसके घर से गिरफ्तार किया । मुकेश की निशानदेही पर अखिलेश को उसके घर बलजोरी विगहा से रात्रि में ही गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद रात्रि में ही दोनो से पुलिस ने कड़ी पूछताछ शुरू की। जिसमे हत्या का पूरा राज पुलिस के समक्ष उगल दिया। मुकेश ने पुलिस को बताया कि बच्चे को भ्रम में रखकर पटाखा और बगीचा दिखाने के बहाने पंचदेवता के रास्ते बागीचे में ले गया। जहाँ पहले शेखर के हाँथ में अनलोडेड देशी कट्टा थमा दिया। जबकि मुकेश अपने पास लोडेड कट्टा ले लिया और बात बात में दिग्भ्रमित करते हुए शेखर के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद दोनों अपराधी बलजोरी बिगहा आ गया और अखिलेश अपने बगीचे में जाकर दोनो हथियार और कारतूस छुपा दिया था। पुलिस की जाँच में हत्यारों के पास से बरामद मोबाइल में शेखर की माँ का अवैध सम्बन्ध बनाते वीडियो भी देखा गया।
शेखर की हुई थी हत्या
अलीपुर थानाक्षेत्र के दरियापुर डीहुरी के रहने वाले रंजीत चौधरी के इकलौते पुत्र शेखर कुमार की हत्या गुरुवार को मोरहर नदी के पूर्वी तट पर स्थित सुनसान बगीचे में कर दी गई थी। शेखर के पिता अपने परिवार के साथ गया के खरखुरा मुहल्ले में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। शेखर बुधवार को ही अपनी माँ के साथ अपने नानी घर टिकारी के किला अंदर मुहल्ले में आया था।
आंती में हुए दंपति की हत्या में शामिल थे दोनो अपराधी
टिकारी थाना की पुलिस की सघन पूछताछ में दोनों अपराधियों ने आंती थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 में हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। उक्त घटना को लेकर टिकारी थाना कण्ड संख्या 72/19 दर्ज है।