
मोहनपुर संवाददाता रामानंद सिंह
बिहार में किसान, रोजगार, छात्र और मजदूरों की बुरी स्थिति है। राज्य की जनता सरकार के उत्पीड़न से कराह रही है। आप हमें एक बार मौका दें, तीन साल के अंदर सूबे को एशिया का नम्बर वन राज्य बना कर दूंगा। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में सोमवार को बाराचट्टी के सुलेबट मैदान में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन उफॅ पप्पू यादव ने कही। उन्होंने बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी बालकुमर मांझी के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जाप सुप्रीमो ने कहा कि आज देश में कोरोना समय में अम्बानी की छः महीने में 29 प्रतिशत आय बढ़ती है। और देश की जीडीपी माइनस 23 प्रतिशत चली जाती है।

उन्होंने एनडीए व महागठबंधन पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि दोनों ने 15-15 साल सूबे की सरकार चलाया लेकिन आज भी यहां शिक्षा, स्वास्थ्य व शासन का स्तर वही है। यूपी और झारखंड में सरकार बदलती इस कारण वहाँ विकास हो रहा है। श्री यादव ने कहा कि जनता लोभ में आकर गलत को चुनते है। मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी ने अम्बानी और अडानी दो जमींदार पैदा किये है और जीएसटी और नोटबन्दी करके व्यापारियों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार आप लोगों सेवा करने का मौका दिया तो दो एकड़ जमीन वाले किसान के बेटा निजी स्कूल मे फिस नहीं देना होगा, स्वास्थ्य शिक्षा पर कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा इसी तरह से कई वाद करते हुए लोगो से जाप के समर्थन में वोट डालने की अपील किया और जाप प्रत्याशी बालकुमर मांझी को जीतने के लिए वोट मांगा है। मौके पर जाप के युवा नेता प्रेम यादव, शिवसंजय यादव, अमीत कुमार सहित कई जाप नेता ने सभा का संबोधित किया।