
अंबेडकर संघर्ष मोर्चा को मोहनपुर प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें सूरज कुमार प्रभाकर को प्रखंड अध्यक्ष सह् बाराचट्टी विधानसभा प्रभारी मनोनीत किया गया साथ ही उपाध्यक्ष मनीष कुमार भारती सचिव अमरजीत कुमार,मो. आशिर एवं विनोद कुमार यादव जी महासचिव अजय कुमार को मनोनीत किया गया ।जिसमें अम्बेडकर संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् बिहार विधानसभा सदस्य मखदुमपुर विधायक माननीय #सतीशकुमार जी और गया जिला अध्यक्ष #भीमदास जी संयुक्त रूप से सभी को सर्टिफिकेट भी समर्पित किये और माननीय सतीश कुमार जी को संविधान देकर सम्मानित भी किया गया उन्होंने अपने संबोधन में गया गांधी मैदान 5 न. गेट पर होने वाले आठ दिवसीय किसान आंदोलन को समर्थन भी किये और संगठन के साथीयो से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अपील भी किये। इस मौके पर मिथिलेश दास, प्रभात रंजन, परमेश्वर पासवान , राजेश रंजन दिलीप यादव जी व अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट:-