सैनिक स्कूल के तत्कालिक उपलब्धियों को सराहा: लेफ्टिनेंट जनरल

गया। अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार तथा कर्नल कमांडेंट आर्टिलरी रेजिमेंट ने सैनिक स्कूल नालंदा का परिभ्रमण किया एवं विद्यालय के हाल में प्राप्त उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की । इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में सर्वाधिक छात्र भेजने के लिए अपनी ओर से एक गठित एक ट्रॉफी प्रदान किया। ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल लखनऊ के प्राचीन छात्र हैं । सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल तमोजीत विश्वास एवं यहां के पदस्थापित अधिकारियों तथा शैक्षणिक तथा प्रशासनिक कर्मियों सहित अध्ययन से छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल नालंदा है जिसमें एक ही शैक्षणिक सत्र में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में अखिल भारतीय सैनिक स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय मात्र 17 वर्षों में देश के स्कूलों की श्रेणी में शामिल हो गया है । विगत 50 वर्षों में स्थापित देश के अन्य दूसरे सैनिक स्कूलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली। लेफ्टिनेंट जनरल श्रीवास्तव ने सैनिक स्कूल नालंदा के पश्चात विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक तथा उठाए गए कदमों की सराहना की छात्राओं के प्रवेश के लिए विद्यालय में होने वाले आधारभूत संरचना के विकास की भूरी भूरी प्रशंसा की। शैक्षणिक सत्र 2021 22 से देश के सभी सैनिक स्कूलों में आवासीय छात्राओं का प्रवेश प्रारंभ हो रहा है । विद्यालय के प्राचार्य कर्नल तामोजित विश्वास ने जनरल श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र सेना के एक अधिकृत अधिकारी है, कार्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किया है। प्राचार्य तमोजीत विश्वास ने कहा कि हमारे लिए जनरल श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त अनुदेश एवं सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि आप द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश से हमारा सैनिक स्कूल नालंदा आगामी भविष्य में अधिक ऊंचाइयों को छूने में कामयाब होगा। इस मौके पर प्राचार्य ने संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से जनरल श्रीवास्तव द्वारा गठित एवं प्रदत्त ट्रॉफी स्वीकार की। कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) किया गया जिसमें समस्त आवासीय छात्र शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक मधुसूदन डे के द्वारा किया गया । इस मौके पर शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार