
गया। लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, अतिविशिष्ट सेवा मेडल,विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार,कमांडेंट,अफसर प्रशिक्षण अकादमी,गया एवं कर्नल कमांडेंट,रेजिमेंट ऑफ़ आर्टिलरी अपने बेहतरीन 40 वर्षों के सेवा के उपरांत दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को अवकाश ग्रहण करेंगें। आयोजित विदाई समारोह में उन्होंने मेजर जनरल जी ए वी रेड्डी,शौर्य चक्र,विशिष्ट सेवा मेडल को कार्यभार सौंपा।जनरल रेड्डी 01 जनवरी 2021 से कमांडेंट के रूप में पदभार लेंगें।लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव, अतिविशिष्ट सेवा मेडल,विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार,कमांडेंट ने दिसम्बर 1981 में एनडीए,खडकवासला एवं आईएमए,देहरादून से रेजिमेंट ऑफ़ आर्टिलरी में कमीशन प्राप्त किया।जनरल ने दिनांक 13 नवंबर 2018 को 8 वें कमांडेंट के रूप में पदभार ग्रहण किया था।उन्होंने विश्व के बेहतर आर्ड फोर्स के भविष्य के सैन्य लीडरों को तैयार करने की दृष्टि लेकर कैडेटों के प्रशिक्षण एवं प्रशासनिक व्यवस्था को तैयार किया।उनके निरंतर प्रयासों एवं जेंटलमैन कैडेटों के यथार्थवादी प्रशिक्षण के प्रति अप्रभावी संकल्प ने मुख्यालय सेना प्रशिक्षण कमान द्वारा स्थापित दृष्टि को प्राप्त करने में अकादमी की सहायता की है।महामारी कोविड-19 के दौरान भी अकादमी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित रहा। महामारी कोविड-19 को नियंत्रण में रखने के लिए कमांडेंट द्वारा तैयार कड़े एवं नवीन नीतियों ने उपाय को संस्थागत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मेजर जनरल जी ए वी रेड्डी,शौर्य चक्र,विशिष्ट सेवा मेडल 9 वें कमांडेंट के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव,अतिविशिष्ट सेवा मेडल,विशिष्ट सेवा मेडल एवं बार,कमांडेंट,ओटीए,गया से दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को पदभार ग्रहण करेंगे।मेजर जनरल जी ए वी रेड्डी, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल ने 08 मार्च 1986 में अफसर प्रशिक्षण अकादमी,चेन्नई से 9 वें बटालियन जाट रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त किया।उन्होंने उच्च सैन्य कमांड कोर्स हेतु डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज,वेलिंगटन,आर्मी वॉर कॉलेज,मऊ एवं नेशनल डिफेंस कॉलेज कोर्स,नई दिल्ली में हिस्सा लिया। उन्होंने ओटीए,गया की कमान संभालने से पूर्व एक बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण कमान और कर्मचरियों की नियुक्तियों को निर्धारित किया है।
लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार