
अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बुधवार को फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी विजय कुमार उपस्थित थे। अपर समाहर्ता सह आरटीपीएस नोडल अधिकारी नरेश झा ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार आरटीपीएस सेवाओ से संबंधित कार्यो की समीक्षा उन्होंने की है। उन्होंने बताया कि दखिल खारिज के मामले यहां काफी लंबित हैं। अंचलाधिकारी को अतिशीघ्र निपटारे का आदेश दिया गया है। साथ ही आरटीपीएस काउंटर के बाहरी दीवार पर आवेदको की जानकारी के लिए सूचना प्रकाशित करने का भी आदेश दिया गया है, ताकि आवेदक अपने अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ही देख पाएंगे।
दीपक कुमार की रिपोर्ट

