
अनुमंडल स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को दिनभर चले विभिन्न कार्यक्रमों के समापन के पश्चात शाम में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यलय भवन को रंग-बिरंगे एलईडी झालर से सजाया गया है। शाम ढलते ही अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में एसडीएम करिश्मा, एडिशनल एसडीएम सन्तन कुमार सिंह, डीसीएलआर नलिन कुमार ने अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति सेे वाल्मीकि प्रसाद, पूर्व सरपंंच रामाशीष प्रजापति, जगरूप यादव, बेचन प्रसाद चंद्रवंशी, कार्यालय सहायक राजेश कुमार, कार्यपालक सहायक विष्णु आनंद, प्रधान सहायक अनिल कुमार वर्मा, सहायक राजेश कुमार, नाजिर वाल्मीकि पासवान, विनय कुमार, विनय सिंह, अमीर हुसैन, प्रदीप कुमार, शिक्षक शम्भू शरण आदि के साथ दीप जलाकर स्थापना दिवस का दीपोत्सव मनाया। जिसके बाद पूरा कार्यालय परिसर दीप और रंगीन रौशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर एसडीएम करिश्मा ने अनुमंडल स्थापना दिवस समारोह को यादगार बनाने बनाने में अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों आदि के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए अनुमंडल प्रशासन की ओर से बधाई प्रेषित की।
टिकारी से आलोक रंजन की रिपोर्ट