अनुमंडल पदाधिकारी सदर कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब हो कि ये प्रभार में मानपुर और फतेहपुर के चार्ज में रहे आज सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने के बाद एक विदाई समारोह का आयोजन सदर अनुमंडल कार्यालय में किया गया। समारोह में सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुनील कुमार, डीसीएलआर नंदकिशोर चौधरी शामिल हुए। इस दौरान सेवानिवृत्त हुए लक्ष्मी प्रसाद को पुष्प गुच्छ एंव अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रकाश कुमार की रिपोर्ट

