वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज गया के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर “हमारे कर्त्तव्य-हमारे अधिकार” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो० डॉ० एम० एस० इस्लाम, रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो० अजित कुमार सिन्हा, राजनितीशास्त्र के प्राध्यापक डॉ० के० के० पासवान, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ० एस० के० मुखर्जी तथा विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता श्री मुन्ना कुमार शुभम ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात बी० एड संकाय के विद्यार्थी जीतेन्द्र पांडेय , अनिल कुमार, सोनी कुमारी तथा शाइस्ता परवीन ने महाविद्यालय गौरव गान प्रस्तुत किया । संविधान दिवस के महत्त्व को समझते हुए इस संगोष्ठी के संचालक शिवेंद्र कुमार मालवीय ने भारतीय संविधान के उद्देशिका का पाठ सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं अतिथियों के साथ किया । कार्यक्रम का स्वागत भाषण अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० अमृतेंदु घोषाल ने अपने सुसज्जित शब्दो से किया । संगोष्ठी के विषय “हमारे कर्तव्य – हमारे अधिकार ” पर बी० एड संकाय के छात्र कुमार मंगलम , प्रबंधन विभाग के सहायक प्राध्यापक नवनीत प्रिये, राजनीती शास्त्र के प्राध्यापक डॉ० के० के० पासवान, मगध विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डा• रहमत जहाँ तथा कानून विभाग के प्राध्यापक डॉ० एस० के० मुखर्जी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में पधारे अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के कानून विभाग के पूर्व छात्र एवं सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के अधिवक्ता श्री मुन्ना कुमार शुभम ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं को महत्वपूर्ण आधिकारो से अवगत कराया ।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने सम्बोधित करते हुए कहा की वर्त्तमान समय में नागरिको को अपने अधिकार के प्रति सजग एवं कर्तव्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होना अतिआवश्यक है। साथ ही कहा कर्त्तव्य और अधिकार एक दूसरे के पूरक हैं । प्रधानाचार्य महोदय ने संविधान तथा अपनी भाषा का सदैव सम्मान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया । इस कार्यक्रम का आयोजन ए० एम० कॉलेज गया के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० श्वेता सिंह ने संविधान के विशेषताओं को विशेष एवं सरल रूप से प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों में सफल बनाने में डॉ० राजेश रंजन पांडेय,डॉ० धनञ्जय कुमार, डॉ आरिफ सत्तार, डॉ० नरेंद्र कुमार, प्रो० अनंत सिंह, प्रो० एम० एम० शुक्ला, आरती कुमारी, मिनहाजुल हसन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको सहित कई विभागों के छात्र- छात्राएँ उपस्थित थे ।