
FATEHPUR: गया पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के बगल में जमीन पर अरसे से अवैध सब्जी मंडी को रेल प्रशासन द्वारा गुरुवार को हटाया गया। इस अभियान की सफलता को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान का पहला चरण रेलवे स्टेशन के समीप में सुबह से जारी था।

जो दोपहर बाद करीब 3 बजे तक इस में निरंतर चलता ही रहा। पूर्व से चिन्हित, घोषित व सूचित अवैध सब्जी मंडी लगा रह रहे लोगों में कई तो पहले से ही अपने अपने झोपड़ियों व दुकान से सामान निकाल लिए थे। लेकिन कार्रवाई शुरू होने के पहले जो नहीं निकाल सके थे। वे हटाने में लग गए थे। ये कार्यवाई RPF इंस्पेक्टर जवाहरलाल के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त किया गया

रिपोर्ट- लाइव मगध संवाददाता विकास कुमार