मगध लाइव संवाददाता दिवाकर मिश्रा

डुमरिया के मंझोली,नारायणपुर, में फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा के कारण डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर मैगरा बाजार के शिव मंदिर से लेकर बिकुआ कला तक सड़क पर हर समय जाम लगा रहता है।आए दिन सड़कों पर अतिक्रमण के कारण सड़क जाम से लोग हलकान रहते है। सड़क पर वाहनों की अधिकता के कारण कुछ ही देर में जाम से लोग बेहाल हो जाते है।मुख्य सड़क होने के कारण सड़क जाम विकराल रूप धारण कर लेता है।सड़क पार करना मुश्किल हो जाता है। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ पर रखते हैं।जिस कारण मैगरा बाजार से बिकुआ कला तक जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क आमजन के लिए नहीं बल्कि दुकानदारों के लिए बनाया गया सड़क ।

सड़क किनारे लोग अपनी मोटर साइकिल बीच सड़क पर खड़ा कर देते है। ग्राहक दुकान में समान लेने जाते है ।मोटरसाइकिल, टेम्पू,या फिर साइकिल सड़क के किनारे ही लगा देते है।फल ,सब्जी,या फिर तम्बू गाड़ कर कपड़ा,साग,सब्जी या फिर बहुत तरह के समान बेचते है,जिसको लेकर मैगरा बाजार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस की ओर ध्यान नहीं देती है। जिसके कारण हमेशा जाम की स्थिति विकराल रूप ले लेती है। राहगीरों ने बताया कि मैगरा थाना खुलने के बावजूद भी एक भी पुलिस नहीं दिखती है। जिसके कारण बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।खास बात है कि शिव मंदिर मैगरा हो या फिर डुमरिया के मंझौली में रोजाना सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या के निदान के लिए कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गई है।अखबार में अतिक्रमण को लेकर खबर छपती है तब पदाधिकारी कुछ हरकत में आकर अतिक्रमण हटाने की कागजी करवाई होती है और पुनः जाम की समस्या से लोग बेहाल हो जाते है।आए दि