
फतेहपुर झंडा चौक से लेकर महावीर मंदिर तक सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुधवार को अंचला अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान सड़क के दोनों और रहे कई दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं दुकान के आगे शेड को भी तोड़ दिया गया। वही एक दुकानदार के द्वारा अतिक्रमण लगाने के कारण जुर्माना वसूल गया।

वही प्रशासन की इस कार्रवाई के कारण फतेहपुर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। वही साल के शुरुआती दिनों में भी फतेहपुर झंडा चौक से लेकर महावीर मंदिर तक प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम किया था। पंरतु कुछ दिनों बाद ही फुटकर दुकानदार सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर कई गुमटी एवं दुकानों को स्थापित कर दिया था। जिसके कारण जाम की समस्या लग रही थी वही अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पकरी के राजीव कुमार के द्वारा जिले के कई पदाधिकारी के पास आवेदन दिया गया था।

रिपोर्ट – विकास कुमार

