मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह
अतरी थाना क्षेत्र के नरावट गांव में मिली गुप्त सूचना के आधार पर अतरी थाना की पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर एक शराब भट्टी को ध्वस्त किया तथा मौके से 40 लीटर निर्मित शराब तथा शराब बनाने वाले उपकरण के साथ एक देशी राइफल को जप्त किया गया। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि नरावट गांव से गुप्त सूचना मिली थी कि उस गांव में शराब भट्टी चलाया जा रहा है जिसके बाद मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया गया शराब भट्टी के संचालक रणविजय यादव उर्फ विजय यादव भागने में सफल रहा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
