अतरी संवाददाता गौरव सिंह

अतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को कोरोना योद्धाओं को प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार की देखरेख में सभी कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर प्रभारी ने बताया कि 56 कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है उन्होंने बताया कि चिकित्सा कर्मियों ने मेहनत और सेवा भाव से कोरोना काल में भी कार्य किया है सभी कोरोना योद्धाओं की तरह हर मोर्चे पर डटे रहे। अतरी बीडीओ क्रांति कुमार ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी के समय अपने कार्य के प्रति गंभीरता दिखाकर चिकित्सा कर्मियों ने उदाहरण पेश किया है। इस मौके पर करमजीत कुमार रंजन कुमार ब्रजेश सिंह विभा कुमारी ज्ञानती कुमारी एंबुलेंस चालक कारू यादव के साथ 56 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।