
नीमचक बथानी प्रखंड में अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने गुरूवार को अतरी बथानी मुख्य सड़क से नारायणपुर पथ का शिलान्यास किया । विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी गांवों को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है। जन सेवा ही मेरी प्रण है। उन्होंने बताया कि इस सड़क से 5 गांव का फायदा है। भिन्नक विगहा ,मुरब्बी चक, ईमामगंज , चंदा चक सिंघा पर गांव के लोगो को इससे आवागमन में आसानी होगी । भीन्नक बीघा के लोग बरसात के दिनों में भर कमर पानी में पार कर बथानी जाते थे । संवेदक विनय कुमार ने बताया कि सड़क की लंबाई 1800 मीटर है जिसकी लागत 1 कड़ोड़ 19 लाख रुपैया है। 250 मीटर पीसीसी ढलाई तथा 1550 मीटर कालीकरण किया जाएगा ।इस मौके पर अतरी पूर्व प्रमुख श्यामनंदन प्रसाद मनियारा पैक्स अरुण यादव सुरेश यादव अजय यादव अरुण यादव मनोज यादव मनीष कुमार के साथ कई लोग मौजूद थे।