लाइव मगध संवाददाता गौरव सिंह

लक्ष्मी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई
अतरी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। डीएसपी विनय शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधि एवं आम जनता को लक्ष्मी पूजा में मूर्ति नहीं स्थापित करने का आदेश दिया है क्योंकि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा मूर्ति स्थापित एवं किसी तरह का कोई भी भीड़ भाड़ नहीं लगाने का आदेश दिया गया है। वहीं कई जनप्रतिनिधि ने डीएसपी से विनती किया कि मूर्ति 1 माह पहले से ही बनना शुरू हो जाती है हम लोग मूर्ति बनवा चुके हैं तो मूर्ति स्थापित करने का आदेश दिया जाए डीएसपी ने शांतिपूर्वक बिना भीड़ लगाए मूर्ति स्थापित कर पूजा करने का आदेश दिया है लेकिन किसी तरह का कोई भी समस्या होती है तो उसकी जिम्मेवारी आप लोग होंगे। अतरी प्रमुख नवल किशोर सिंह ने बताया की लक्ष्मी पूजा में सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए पूजा करना है और आपस में भाईचारा बनाए रखना है ।अतरी थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष मोहड़ा में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम में किसी एक के द्वारा गलती की गई और उसकी सजा 42 लोगों को भुगतना पड़ा क्योंकि 42 व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी इस तरह की गलती दोबारा किसी के द्वारा नहीं होनी चाहिए। मोहड़ा बीडीओ शंभू चौधरी ने बताया कि जिस तरह से दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाया गया है उसी तरह से लक्ष्मी पूजा भी मनाने का काम करें। अतरी बीडीओ क्रांति कुमार ने लोगों को आपस में भाईचारे का संबंध बनाकर ही लक्ष्मी पूजा मनाने का आदेश दिया है। इस मौके पर अतरी सीओ मिठु प्रसाद मोहड़ा सीओ सुनील कुमार मुखिया मनोज कुमार अंबुज कुमार राणा रंजीत सिंह विजय सिंह के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।