मगध लाइव न्यूज़ डेस्क

अतरी प्रखंड क्षेत्र सीढ पंचायत गांव में बिजली प्रवाहित 11 हजार तार टूटकर गिरने से किसान शारदा देवी के 10 कट्ठा खेत में लगे धान के फसल का कुछ हिस्सा जलकर राख हो गया इसकी जानकारी देते हुए गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का तार बिल्कुल जर्जर हो चुका है इसी कारण तार टूट कर गिरते रहता है इस संबंध में अतरी मिठु प्रसाद ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं दी गई है। कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट मंगाया जाएगा ।इस संबंध में किसान शारदा देवी सरकार से मुआवजे की मांग की है।