
अतरी प्रीमियर लीग के द्वारा मिडिल स्कूल टेटुआ के खेल मैदान में सोमवार को सहोड़ा बनाम टेटुआ के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलाया गया जिसमें टेटुआ टीम के कप्तान शक्ति सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । सहोड़ा टीम के कप्तान कादिर खान की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाया। वही टारगेट का पीछा करते हुए टेटुआ टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बनाया और इस रोमांचक मैच में सहोड़ा की टीम ने 4 रन से मैच जीत लिया। अच्छी बल्लेबाजी एवं अच्छी गेंदबाजी करने वाले सहोड़ा टीम के कप्तान कादिर खान को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर टूर्नामेंट के संचालक पप्पू कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुनार बनाम सहोड़ा के बीच फाइनल मैच खेलाया जाएगा।
अतरी से गौरव सिंह की रिपार्ट