
एनआईए ने मुखिया चुन्नु सिंह को हथियार चोरी के एक मामले में किया गिरफ्तार
जबलपुर स्थित सैनिक हथियार फैक्ट्री डीपो से हथियार चोरी का मामला
राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएआई) की टीम ने गया जिला के अतरी प्रखंड के तेतर पंचायत के मुखिया राजीव रंजन सिंह उर्फ चुन्नु सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। मुखिया चुन्नु सिंह पर जबलपुर के सैन्य हथियार फैक्ट्री डीपो से चोरी हुई अत्यधिक हथियारों की खरीद-बिक्री गिरोह सिंडिकेट में शामिल होने का आरोप है।
एनआईए द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुंगेर के रिजवान बेगम के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित घर से पुलिस ने 7 सितंबर 2018 को तीन एके- 47 रायफलें बरामद की थी।इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 323/2018 दर्ज हुई थी।
मामला सैनिक हथियार फैक्ट्री डीपो में चोरी हथियारों में पूर्व सैन्य कर्मियों की संलिप्तता से जुड़ा हुआ था। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएआई) ने मुंगेर में दर्ज केस अपने अधीन कर लिया था। इस संबंध में एनआईए-आरसी-31/18 एनआईए/डीएलआई दर्ज की। एनआईए अनुसंधान में गया के मुखिया चुन्नु सिंह की भूमिका हथियार सिंडिकेट के एक किंगपीन के रूप में सामने आया।
एनआईए ने अपने अनुसंधान के बाद सैन्य हथियार फैक्ट्री डीपो से चोरी के हथियार खरीद-बिक्री में संलिप्त 13 अभियुक्तों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल