अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत गेहलौर पंचायत के बेला गांव निवासी पशुराम सिंह की मृत्यु शुक्रवार को ठंड लगने के कारण हो गई। मृतक के छोटा पुत्र जीतु सिंह ने बताया कि 2 बजे दिन में बाथरूम गए थे और उसी समय ठंड लगने के कारण बाथरूम में ही गिरे पड़े हुए थे जब बाथरूम से निकलने में लेट हुई तो हमलोग चिल्लाए फिर भी उधर से कुछ आवाज नहीं आई जिसके बाद हमलोग दरवाजा तोड़े तो देखें कि बाथरूम में गिरे हुए हैं उसके बाद आनन-फानन में उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी ले गए। अस्पताल में उपस्थित डॉ अश्विनी कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया की अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिये थे।
रिपोर्ट- गौरव सिंह,संवाददाता अतरी