
अतरी थाना में शनिवार को जमीनी विवाद का निपटारे को लेकर सीओ मिठू प्रसाद व थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार व कर्मचारी जयप्रकाश नारायण ने अतरी थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर अतरी के जमीनी विवाद के एक मामले का निपटारा किया । इसकी जानकारी देते हुए अतरी सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि 3 विवादित मामले का नोटिस किया गया था। मोहन विश्वकर्मा बनाम नरेश यादव नरावट, देवनंदन पांडेय बनाम हलदर पांडेय बारा , रामजतन यादव बनाम कमलेश मांझी हबीलापुर जिसमें मोहन विश्वकर्मा बनाम नरेश यादव के जमीनी विवाद का निपटारा कर दिया गया है दो लोग नहीं आए उनका सुनवाई अगला शनिवार को किया जाएगा ।
रिपोर्ट- गौरव सिंह लाइव मगध संवाददाता