मगध लाइव संवाददाता गौरव सिंह
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र ढकनी गांव निवासी किशोरी यादव के 15 वर्षीय पुत्री शांति कुमारी ने बथानी थाना पहुंचकर अपने चचेरा भाई रवि कुमार एवं नवलेश कुमार के विरुद्ध छेड़खानी का प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 1 बजे दिन में घर पर दोनों आया और मुझको पकड़ लिया जिसके बाद जब मैं चिल्लाया तो भइया आए तब तक दोनों भाग गया जब भइया उनलोग से पूछने घर पर गए तो दोनों मिलकर गाली गलौज एवं मारपीट करने लगा। थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
