
गया में अटल पुस्तकालय सह अटल हिंदी शोध संस्थान समिति के सदस्यों की बैठक में मदर लैण्ड अखबार के संपादक संजय उपाध्याय का आगमन हुआ । उन्होंने सभी सदस्यों को ह्रदय से साधुवाद और शुभकामनाएं भेंट की। और कहा कि गया जी मगध कि मुख्य पृष्ठ भूमि है इस शहर का योगदान सांस्कृतिक साहित्यक संगीत के क्षेत्र में अद्भुत रहा है और अटल पुस्तकालय सह अटल हिंदी शोध संस्थान नव जागरण का केन्द्र बनेगा। इस बैठक के संयोजक अनिल स्वामी जी ने कहा कि अटल जयंती के शुभ अवसर पर अटल पुस्तकालय सह हिंदी शोध संस्थान का शुभारंभ किया जाएगा । पंचदेव धाम में साथ हीं कार्यक्रम की विशेष जनकारी देते हुए अनंत धीश अमन ने कहा की अटल काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। साथ हीं संगत पंगत का क्रार्यक्रम एंव ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रुप से साहित्य शिरोमणि सच्चिदानंद प्रेमी जी, राजीव रंजन,समाजिक शिरोमणि मणि लाल बारीक देवेश दुबे उपस्थित थे ।।
रिपोर्ट – धीरज गुप्ता