धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया में आज मालूम हो कि सुबह जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता में विश्वविद्यालय संगठन मंत्री गौरव प्रकाश कुमार,ज़िला संगठन मंत्री अभिषेक निराला एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य मंतोष सुमन कुमार सोये हुए थे तो अचानक से 10-11 कि संख्या में आये अपराधियों ने जमकर उत्पाद मचाई और सो रहे लोगो के साथ मारपीट की गई है इस घटना के बाद कार्यालय में आपातकाल बैठक बुलाई गई जिसमें पूर्व कार्यकर्ताओ और वर्तमान कार्यकर्ताओ ने सामुहिक निर्णय लिया कि जिस तरह कि घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया, वो सरकार कि सुशासन कि पोल खोलती है,अगर अपराधियों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार नही करती है , तो संगठन गया से पटना तक उग्र आन्दोलन करेंगी और जेल भेजबाने का काम करेगी।इस बैठक में मौजूद संगठन के नगर उपाध्यक्ष प्रो• अभिनाष सिंह एवं राकेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के सबसे बड़े छात्र संगठन के कार्यालय पर हमला होना यह काफी निंदनीय है,जिस तरह से अपराधियों ने दिन-दहाड़े हमला किया वह बिहार कि पुलिस कि वर्तमान स्थिति को दर्शाता है।उक्त मामले की लिखित शिक़ायत विष्णुपथ थाने में कि गई है। संगठन मंत्री और कार्यालय पर हमला होना निंदनीय बताते हुए संगठन नेताओं ने कहा कि पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई नही करती है तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे ।इस बैठक में मुख्य रुप से विश्वविद्यालय संगठन मंत्री गौरव प्रकाश,नगर संगठन मंत्री अभिषेक निराला,नगर उपाध्यक्ष अविनाश सर, राकेश सर, जिला sms प्रमुख सुबोध कुमार पाठक,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष सुमन,सत्यम कुशवाहा,अजित कुमार,मैक्स कुमार,शशि सिंह,विकास कुमार,आशीष पाठक,मनीष मिश्रा,सूरज सिंह आदि सौकडो छात्र नेता मौजूद थे।
