
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई की एक बैठक शुक्रवार को एस एन सिन्हा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित हुई। जिसमें जिला संगठन मंत्री अभिषेक निराला, संयोजक रजनीकांत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन, राहुल आदि ने भाग लिया। बैठक में जिला संयोजक रजनीकांत ने कहा कि प्रांत अभ्यास वर्ग का आगामी 19, 20 एवं 21 दिसंबर को आरा में और राष्ट्रीय अधिवेशन 25 तारीख को नागपुर में होना प्रस्तावित है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यकर्ताओं से अपील की। वहीं बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हर वर्ष पुरानी इकाई को भंग कर नया सिरे से कमिटी का गठन करने की परंपरा है। ताकि विद्यार्थी परिषद का सशक्त इकाई और मजबूत संगठन बन सके। आयोजित बैठक में उक्त लोगों के अलावे सौरभ शर्मा, धीरज केसरी रणवीर कुमार, शुभम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।