प्रकाश कुमार ,धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,गया नगर इकाई की की गई घोषणा हुई है।सभी को मालूम हो कि हर वर्ष की इकाई कि घोषणा कि जाती है इसे क्रम में इस वर्ष भी नगर इकाई की घोषण की गई,इस में शिक्षकों एवं छात्र नेताओं को दिया गया निम्न दायित्व।
गया में इकाई गठन अभाविप गया (2020-21),जिला प्रमुख -अविनाश सर,नगर अध्यक्ष -प्रोफेसर गोपाल सिंह सेगर,नगर उपाध्यक्ष -डॉ रूपेश कुमार,डॉ राकेश कुमार, शैलेंद्र सर पियूष कमल सर नगर मंत्री सत्यम कुशवाहा, नगर सह मंत्री आशीष कुमार पाठक ,ओमप्रकाश सिंह सुधांशु कुमार ,प्रिया कुमारी ,आरती कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी ,मनीष मिश्रा ,सचिन यदुवंशी ,नगर एस एफ डी प्रमुख अंकित कुमार,नगर एसएसडी सह प्रमुख प्रिंस कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख गौरव सिंहा ,नगर एसएफएस सर प्रमुख राहुल कुमार सिंह, नगर थिंक ईडिया प्रमुख राहुल सिंह,नगर टीएसवीपी प्रमुख विशाल कुमार,कुणाल कुमार मोहल्ला प्रमुख राहुल कुमार, मोहल्ला सह प्रमुख कौशल कुमार ,नगर कार्यालय मंत्री गणेश राज साहू, नगर सह कार्यालय मंत्री मोनू कुमार, नगर कोषाध्यक्ष उत्सव लोहानी ,नगर सह कोषाध्यक्ष मयंक टईया को मनाया गया ,वाचनालय प्रमुख हर्ष सिन्हा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख- संस्कृत महादेव सोनकर, खेलकूद प्रमुख दीपक कुमार, नगर कार्यसमिति सदस्य सृष्टि साइन,सत्या कुमार ,मानस कुमार ,अविनाश कुमार, शुभम आनंद ,सन्नी कुमार नयन, कुमार सौरभ राज, जय श्री,अंकित कुमार,प्रिया शर्मा,जिला एसफडी प्रमुख-रौशन साहू,जिला थिंक इंडिया प्रमुख-दीपक कुमार,जिला टीएसवीपी प्रमुख आकाश प्रियदर्शी, छात्रा वास प्रमुख अजित कुमार,जिला राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख आशुतोष कुमार,जिला खेल कूद प्रमुख-नीतीश कुमार,को मिला है।
नगर अध्यक्ष गोपाल सिंह सेंगर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित में राष्ट्र हित में काम करता है और करता रहेगा,आज जिस इकाई कि गठन की गई है वह सदैव छात्र हित में कार्य करेगा और छात्रों को न्याय दिलायेगा।

वही जिला प्रमुख अविनाश सिंह ने कहा कि हम सदैव राष्ट्र हित में काम करते हैं और छात्रों की आवाज बुलंद करते हैं छात्रों की मांगों को पूरी करने में बिहार से दिल्ली तक युद्ध लड़ते हैं मुझे नया दायित्व मिला दायित्व का निर्वहन करते हुए छात्र राष्ट्रीय में काम करूंगा। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह प्रांत प्रचारक उमेश रंजन जी,विश्व विद्यालय संगठन मंत्री- राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री गौरव प्रकाश जी,पटना छात्रा विस्तारक विदुषी कुमारी, सीनेट सदस्य डॉ रूपेश कुमार,जिला संगठन मंत्री अभिषेक निराला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज सिंह,मंतोष सुमन,अनिरुद्ध सैन, राहुल कुमार आदि मौजूद थे