वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर कटरियार का निधन गुरुवार को पटना के एम्स में हो गया। श्याम सुंदर कटरियार सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ नेता के साथ साथ गया जिला राजद के पूर्व कोषाध्यक्ष भी थे।जब ईर्शाद अली खान राजद के जिलाध्यक्ष हुआ करते थे। महामंडल के पूर्व सदस्य गया नगर निगम के वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र कुमार ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के कोषाध्यक्ष सह चैबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी ने मीडिया को बताया कि बुधवार को श्याम सुंदर कटरियार को सांस लेने में तकलीफ हुई। गया में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया था। गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था। पटना एम्स पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक डा. कौशलेंद्र प्रताप सिंह, डा. अनूप केडिया, अध्यक्ष संजय भारद्वाज, महासचिव प्रवीण मोर, आलोक नंदन, राजेश प्रसाद, जदयू के वरिष्ठ नेता लालजी प्रसाद, बालकृष्ण भारद्वाज, प्रदीप जैन, ओमप्रकाश सेठ आदि ने श्याम सुंदर कटरियार के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। नेताओं ने कहा कि श्याम सुंदर कटरियार समाज के उत्थान के लिए हमेशा तन-मन-धन से लगे रहते थे।