
प्रकाश कुमार की रिपोर्ट
अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के स्वर्गीय महासचिव श्याम सुंदर कुटरियार बाबू के लिए अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल की ओर से आज गया के माहुरी वैश्य मंडल के प्रांगण में शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भारतवर्ष के कई मंडलों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज हुई। महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल देव प्रसाद, महामंडल के कार्यकारी संरक्षक आलोक नंदन चरणपहाड़ी, महामंडल कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार भदानी, और महामंडल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरनाथ सेठ के साथ, महामंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्यों की उपस्थिति दर्ज हुई। दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने स्वर्गीय श्याम सुंदर बाबू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। मीडिया प्रभारी अमरनाथ सेठ ने बताया श्याम सुंदर बाबू का जाना समाज और महामंडल के लिए भारी क्षति है।