लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रविवार को प्रखण्ड के अकबरपुर ग्राम में मेडिकल टीम द्वारा लोगो का ब्लड सेम्पल लिया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार सिंह की निगरानी में विभिन्न आयु वर्ग के 20 पुरुष व 20 महिला का सेम्पल लिया गया। डॉ सरोज कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव द्वारा क्षेत्र के अकबरपुर ग्राम का चयन कर ब्लड सेम्पल लेने का निर्देश दिया गया था। ग्रामीण पुरुष व महिला का ब्लड सेम्पल लेकर जाँच के लिए भेजा गया है। जाँच में यह जाना जाएगा कि लोगो के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कितनी है। मौके पर एसएमओ डॉ देवाशीष मजूमदार, एसआरटीएल, स्वास्थ्य प्रबंधक अजीत कुमार सिंह, डब्लू एच ओ मॉनिटर दीपक कुमार सहित कई मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।